कॉमिक्स प्रशंषकों द्वारा निर्मित एक चित्रकथा - गाँधीगिरी




प्रिय मित्रों, नमस्कार.


लम्बे समय के अन्तराल और आपके बेहद इन्तजार के बाद आखिर गांधीगिरी कॉमिक्स कम्पलीट हो ही गयी. तो लीजिये इसको अभी डाउनलोड कीजिये और पढ़कर अपनी अमूल्य राय से अवगत अवश्य कराइए. ताकि भविष्य में भी हम आपको ऐसी ही कुछ कॉमिक्स दे सकें. आपकी राय की प्रतीक्षा में.... धन्यवाद.

Download

6 comments:

  1. सर्वप्रथम इस अंक के लिए आप सब का शुक्रिया। मुझे यह अंक बहुत पसंद आया और सबसे बढ़िया बात यह लगी कि लगा ही नहीं कि इसे किसी फ़ैन ने बनाया है। कहानी में डोगा के किरदार को पूरा उसी तरह दिखाया गया है जैसे RC दिखाती है, किरदार के साथ पूरा न्याय किया गया है और कॉमिक्स का अंत सबसे बढ़िया लगा। डोगा जो जीता सबके लिए है पर इसलिए नहीं कि लोगों में अपना इम्प्रेशन बना सके बल्कि इसलिए कि लोगों को न्याय दे सके। अंत में डोगा का त्याग काबिले तारीफ़ है और लेखन, आर्ट, कैलीग्राफी में कहीं भी कमी नजर नहीं आई। पुनः सबको बहुत बहुत बधाई, इस लाजवाब कॉमिक्स को आपने जुनूनी फैन्स तक पहुँचाया। मेरी रेटिंग 10/10

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनेक अनेक धन्यवाद मित्र बलबिन्दर जी. :)

      Delete
  2. Awesome fan work here. The art, coloring and calligraphy is looking very nice. Story I haven't read it yet fully but is looking great. So kudos for your hard work. Will be looking forward to next bhediya's Vanshbeej

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया फेन वर्क है । अनुराग जी जिनका लिखी कॉमिक्स राज कॉमिक्स में पढ़ते आ रहे है । उन्होंने फेन मैड कॉमिक्स बनाई यह देखकर अच्छा लगा। कहानी अच्छी है, कसी हुई है और थोड़ी फ़ास्ट चलती है । । जैसा डोगा RC में पढ़ते और पसंद करते है डोगा का वो ही रूप इस कॉमिक्स में दिया । अनुज भाई अत्यंत व्यस्त दिनचर्या होते हुए भी अपने जूनून को समर्पित है । वो आर्ट बनाने का समय निकाल ही लेते है । उनको सलाम । उन्होंने अच्छा आर्ट दिया है कॉमिक्स में । निशांत जी और रुद्राक्ष जी ने भी बहुत अच्छा वर्क किया है ।कॉमिक्स अच्छी बनी है पर मुझे कुछ जगह लगा की थोड़े आर्ट फ्रेम और होने चाहिए थे पर इससे कोई फर्क नही पड़ता । अनुराग जी के नेक्स्ट फैन वर्क "वंशबीज" का ऐड देखा । बहुत दिलचस्प लगा । इंतज़ार रहेगा इसका । धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया इसके लिए अनेक अनेक धन्यवाद मित्र राकेश जी :)

    ReplyDelete